नैनीताल के शनि देव मंदिर में 18 जनवरी यानी कल को होगा खिचड़ी का विशाल भंडारा,
नैनीताल। ठंडी सड़क स्थित शनि देव महाराज मंदिर के पुजारी व्यवस्थापक हेमचंद जोशी ने बताया कि माघ माह में 18 जनवरी दिन शनिवार को खिचड़ी का विशाल भंडारा आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि फरवरी माह के पहले सप्ताह में शनि देव मंदिर का भव्य रूप से वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
मंदिर के व्यवस्थापक हेमचंद जोशी ने नैनीताल नगर व आसपास के क्षेत्र के भक्तजनों से आव्हान किया है कि 18 जनवरी को दोपहर 2:00 के बाद खिचड़ी का विशाल भंडारा होगा। उन्होंने सभी भक्तजनों से भंडारे का खिचड़ी प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है।