हरी नगर वार्ड में सभासद प्रत्याशी विशाखा पवार ने मस्जिद में नमाजियों से मांगे वोट, विशाखा को वार्ड में मिल रहा है सभी लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन,

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में हरी नगर वार्ड 4 से सभासद प्रत्याशी विशाखा पवार अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को तल्लीताल स्थित मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात की और अपने पक्ष में गैस के चूल्हे पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। इस दौरान विशाखा ने सभी मुस्लिम भाइयों से वोट एंड सपोर्ट की अपील की।




विशाखा कम उम्र की हरी नगर क्षेत्र वार्ड से सभासद पद का चुनाव लड़ रही है उन्हें काम करने का जज्बा और जुनून है इसलिए वह वार्ड से चुनकर नगर पालिका में पहुंचाना चाहती हैं जिससे वह वार्ड क्षेत्र की समस्त जन समस्याओं को पूरा कर अपने हरी नगर वार्ड को आदर्श वार्ड बनाना चाहती है। विशाखा को घर घर पहुंचकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रही हैं। विशाखा पवार ने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए मतदाताओं से वोट मांगे। विशाखा पवार को वार्ड क्षेत्र में जनता का मिल रहा प्यार और भरपूर समर्थन।



प्रत्याशी विशाखा पवार अपने चुनाव प्रचार में किए गए वादों से मतदाताओं को लुभा रही हैं। मतदाताओं से विशाखा पवार ने कहा कि आने वाले 23 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और मेरे चुनाव चिन्ह गैस का चूल्हा पर मोहर लगाकर भारी मतों से मुझे विजयी बनाएं। यह जीत मेरी नहीं बल्कि आप सभी वार्ड की जनता की जीत होगी। प्रचार के दौरान विशाखा पवार के साथ शैलेश सहदेब, सहजाद अली, सुजल सहदेब, अरबाज अंसारी, शाहिल सहदेब, कुश पवार, लक्की कुमार, ओसीन पवार, पीहू पवार, वंशीता पवार आदि लोग शामिल रहे।






