यूकेडी प्रत्याशी लीला बोरा ने प्रचार गाड़ी में से माइक द्वारा क्षेत्र में किया प्रचार, मांगे वोट, चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर मोहर लगाने की अपील

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल उक्रांद की अध्यक्ष प्रत्याशी लीला बोरा के पैर में फैक्चर होने के बावजूद भी प्रचार वाहन में बैठकर लाउडस्पीकर के माध्यम से नैनीताल क्लब चौराहा, मोहन को चौराहा, पंत पार्क, माल रोड तल्लीताल गांधी चौक पर अपना प्रचार किया । लीला बोरा ने जनता से चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर मोहर लगाकर विजय बनाने की अपील की। यूकेडी की प्रत्याशी लीला बोरा ने प्रचार के दौरान लाउड स्पीकर वहान से राजनीतिक पार्टियों के मुखियाओं पर जमकर भड़ास निकाली ।

