निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा के समर्थकों ने प्रचार के दौरान चुनाव चिन्ह घंटी बजाते हुए दिखाई अपनी ताकत , मांगे वोट

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा के चुनाव प्रचार में महिलाओं की भीड़ देख कर बाजार में चर्चा का विषय बन गया। संध्या शर्मा ने मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। संध्या शर्मा ने रिक्शा स्टैंड, बोट स्टैंड, तल्लीताल बाजार के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार किया। इस दौरान व्यापारियों और जनता से चुनाव चिन्ह घंटी पर मोहर लगाने की अपील करते हुए वोट मांगे । प्रचार के दौरान महिला समर्थक संध्या शर्मा के चुनाव चिन्ह घंटी को बजाते हुए लोगों के पास जाकर वोट मांगते नजर आए। प्रचार करते समय समर्थक संध्या तुम संघर्ष करो व पालिका अध्यक्ष कैसी हो संध्या शर्मा जैसी हो के नारे लगाते हुए दिखाई दिए। प्रचार के दौरान दर्जनों महिला समर्थक शामिल रही।




