स्नोव्यू वार्ड की जनता से सभासद पद की प्रत्याशी तारा राणा को मिला भरपूर प्यार और समर्थन,वार्ड के लिए विकास कार्यों के लिए रहूंगी समर्पित किया वादा

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में स्नो व्यू वार्ड नंबर 5 से भाजपा की सभासद प्रत्याशी तारा राणा (दीदी) ने क्षेत्र में घर घर जाकर जबरदस्त प्रचार कर रही हैं । प्रचार के दौरान तारा राणा को मतदाताओं द्वारा वार्ड की विभिन्न समस्याएं बताई जा रही है। तारा राणा ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि आप लोग के प्यार और समर्थन के सहयोग से वार्ड मेंबर चुनकर आऊंगी और सबसे पहले वार्ड की समस्या को प्रमुखता से कराने का वचन करती हूं। उन्होंने कहा कि वार्ड एक मेरा परिवार की तरह है इसका विकास कराने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। तारा राणा ने मतदाताओं से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन किया है कि 23 तारीख को चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मोहर लगाकर उनके पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाएं। प्रचार के दौरान दर्जनों महिलाएं शामिल रही।










