सूखाताल वार्ड की जनता को जन समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा -महकमहक बक्स ने किया वार्ड में घर घर जाकर प्रचार

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में सुखताल वार्ड नंबर 7 से सभासद पद की प्रत्याशी महक बक्स अपने समर्थकों के साथ रात दिन वार्ड में प्रचार में जुटी हुई हैं। महक बख्श शिक्षित है और वार्ड क्षेत्र में विकास कार्य कराने का जज्बा रखती है। महक बक्स प्रचार के दौरान चुनाव चिन्ह वायुयान (जहाज) पर मोहन लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील कर रही है।



महक ने बताया कि वार्ड क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को और अधिक कराने के लिए वार्ड की जनता को साथ में लूंगी। मतदाताओं को बक्श ने वादा किया है कि क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट का जाल भी बिछा डालूंगी। आप लोग के सहयोग से मैं जीत कर आई तो वार्ड की जनता को कोई भी जनसमस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। महक बक्स के साथ प्रचार में कई महिलाएं शामिल रही।


