सपना बिष्ट का हंसमुख चेहरा, स्वच्छ छवि ईमानदार, व्यक्तित्व की हैं धनी, दो बार रह चुकी है नैनीताल क्लब वार्ड से सभासद, सभी वर्गों का मिल रहा है भरपूर प्यार और समर्थन

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में नैनीताल क्लब वार्ड 10 से सभासद पद की प्रत्याशी समाज सेविका और निवर्तमान सभासद सपना बिष्ट इसी वार्ड से जनता के प्यार से दो बार की सभासद बनी। जनता के प्यार ने सपना को भरपूर प्यार और समर्थन दिया है। सपना बिष्ट ने दो बार सभासद रहने पर वार्ड में विकास कार्य तेजी से कराया है। सपना अपने वार्ड को अपना परिवार मानती है इसीलिए वार्ड में सभी धर्म के लोगों से उनके परिवार का अच्छा तालमेल है। सपना बिष्ट सभी धर्म के दुख सुख में हमेशा तत्पर रहती है । सपना बिष्ट एक स्वच्छ छवि ईमानदार कर्मठ और योग्य के अलावा इसी वार्ड से दो बार की सभासद रह चुकी है इस बार भी वह नैनीताल क्लब वार्ड की जनता उन्हें तीसरी बार सभासद बनाएंगी यह उनको उम्मीद है। सपना बिष्ट के पति वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंदन सिंह बिष्ट हैं उनका भी नैनीताल क्लब वार्ड में अच्छी पकड़ है। उन्हें विश्वास है कि जनता के सुख-दुख में सपना विष्ट का परिवार हमेशा खड़ा रहा है और रहेगा। किसी समय भी वार्ड की जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। सपना विष्ट ने चुनाव चिन्ह बाल्टी पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की है।



