विशाखा पवार का वादा-हरी नगर वार्ड को आदर्श वार्ड बनाऊंगीविशाखा पवार ने घर-घर जाकर मांगे वोट, चुनाव चिन्ह गैस का चूल्हा पर मोहर लगाने की अपील

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में हरी नगर वार्ड 04 से सभासद पद की उम्मीदवार विशाखा पवार ने चुनाव की तिथि नजदीक आते हैं अपने समर्थकों के साथ दिन रात लग कर चुनाव प्रचार में तेजी से जुटी हुई है। विशाखा पवार ने हरी नगर क्षेत्र,बूचड़खाना, और मोटर गैराज आदि तमाम जगहों पर प्रचार किया।

इस दौरान मतदाताओं से आगामी 23 जनवरी को चुनाव चिन्ह गैस का चूल्हा पर मोहर लगाकर अपना कीमती वोट देने का निवेदन किया है। विशाखा पवार इस वार्ड में कम उम्र की उम्मीदवार है उसे जन सेवा करने का जज्बा है। वह बताती है कि यदि वार्ड की जनता का उन्हें सहयोग और समर्थन मिल गया तो हरी नगर वार्ड को आदर्श वार्ड बनाकर चैन से बैठूंगी। प्रचार के दौरान विशाखा पवार के साथ कई समर्थक शामिल रहे।












