अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी समाजसेवी एवं निडर ममता जोशी कर रही हैं तेजी से प्रचार, जन सेवा करना है ममता का धर्म

नैनीताल। नगर पालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी समाजसेवी ममता जोशी “बन्टू” ने अपने समर्थकों के साथ पंत पार्क में फड़ व्यवसायों से मांगे वोट । कहा कि आने वाली 23 तारीख को चुनाव चिन्ह अलमारी के सामने मोहर लगा कर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।


मालूम हो कि ममता जोशी एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यापार मंडल तल्लीताल की महिला उपाध्यक्ष के साथ-साथ डॉग प्रेमी है । ममता जोशी दर्जनो आवारा डॉगों का पालन पोषण अपने स्वयं के खर्चे से करती हैंl इसके अलावा सभी धर्मों के सुख-दुख में वह सबसे आगे खड़ी रहती हैं। ममता जोशी ने वह सामाजिक महिला है जो निडर होकर काम करती है। तीन-चार साल पहले बारिश में डांठ नहीं खुला तो झील का पानी और बारिश का पानी माल रोड से लेकर सभी तरफ पानी भर गया था उस समय भी ममता जोशी ने अपनी जान की परवाह कर लोगों के समान और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। इसके अलावा चाहे वह खाई में गिरा हो चाय एक्सीडेंट में घायल हो वह तुरंत मौके पर पहुंचती है उसके बाद वह उनका उपचार के लिए अस्पताल भी स्वयं ले जाती है। ममता जोशी एक सामाजिक महिला है लेकिन काम उसके बहुत बड़े होते हैं लोगों की जान भी बचती है और लोगों के घर भी बचते हैं। ममता जोशी चुनाव में इसलिए खड़ी हुई है की वह नगर क्षेत्र में जन समस्याओं को दूर करने के अलावा सभी धर्मों के काम आ सके।
ममता और उसके कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैंl



