हरी नगर वार्ड की सभासद प्रत्याशी विशाखा पवार ने मांगे विकास के नाम पर वोट, चुनाव चिन्ह गैस का चूल्हा पर मोहर लगाने की अपील

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में हरी नगर वार्ड 04 से सभासद पद की उम्मीदवार विशाखा पवार ने चुनाव की तिथि नजदीक आते ही अपने समर्थकों के साथ दिन रात लग कर चुनाव प्रचार में तेजी से जुटी हुई है। विशाखा पवार मतदाताओं से विकास के नाम पर वोट मांग रही है।

विशाखा पवार का चुनाव चिन्ह गैस का चूल्हा है। विशाखा ने कई बार घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरुक भी किया की 23 तारीख को घर से निकलकर सबसे पहले बूथ में जाकर मतदान करना आवश्यक होगा। आपके मतदान करने से आपके वार्ड के सदस्य और अध्यक्ष सही चुने जाएंगे। जिससे क्षेत्र में विकास ही विकास कार्य होंगे। विशाखा पवार ने हरी नगर वार्ड क्षेत्र के विभिन्न घरों में पहुंचकर प्रचार किया। इस दौरान मतदाताओं से आगामी 23 जनवरी को चुनाव चिन्ह गैस का चूल्हा पर मोहर लगाकर अपना कीमती वोट देने का निवेदन किया है। विशाखा पवार इस वार्ड में कम उम्र की उम्मीदवार है उसे जन सेवा करने का जज्बा है। वह बताती है कि यदि वार्ड की जनता का उन्हें सहयोग और समर्थन मिल गया तो हरी नगर वार्ड को आदर्श वार्ड का दर्जा दिलवाएंगी ।




