स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 106 वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने उन्हें किया याद
नैनीताल। नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल द्वारा नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल की अध्यक्षता में भारत रत्न आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर, अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने आयरन लेडी को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा हरित क्रांति की सुविधा, निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पूर्वी पाकिस्तान को युद्ध के जरिए अलग कर बांग्लादेश की आजादी, शिमला समझौता, अंतरिक्ष में पहले भारतीय का प्रस्थान आदि साहसिक निर्णयों के लिए कृतज्ञ राष्ट्र हमेशा याद करेगा। इस अवसर पर नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी, नगर सचिव बंटू आर्या,जिलाध्यक्ष युवा सेवादल कमल जोशी,रणजीत सिंह मेहरा,धीरज बिष्ट,संतोष रावत, हिमांशु डालाकोटी,माही जोशी, विरेन्द्र बिष्ट,आयुष कुमार, भुवन कुमार आदि उपस्थित रहे।