निर्दलीय प्रत्याशी संध्या शर्मा ने अंतिम दिन के प्रचार में झोंकी ताकत, बाजार क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ किया प्रचार, मांगे वोट
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा ने चुनाव प्रचार क्या अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रचार के दौरान संध्या शर्मा बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद भी ले रही हैं।
संध्या शर्मा के समर्थकों ने प्रचार के अंतिम दिन प्रचार में अपनी जी जान लगा दी है। नैनीताल शहर में हर किसी की जुबान पर एक नाम है संध्या शर्मा । प्रचार के दौरान संध्या शर्मा के साथ भारी संख्या में महिला समर्थक प्रचार में जुटी हुई थी।
प्रचार में महिला समर्थक संध्या शर्मा के चुनाव चिन्ह घंटी को बजाते हुए लोगों के पास जाकर वोट मांग रहे हैं। संध्या का चुनाव चिन्ह घंटी है। संध्या शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 23 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में घर से निकलकर बूथ में जाकर घंटी के सामने मोहर लगाकर विजयी बनाएं।