नैनीताल की कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल के सिर सजा ताज बनी पालिकाध्यक्ष, समाज सेवा आयी काम,सरस्वती खेतवाल ने भाजपा की जीवंती भट्ट को 3919 वोट से हराया,

नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका में कुल 25629 मतदाताओं में से 14371 ने मतदान में हिस्सा लिया । जबकि भवाली में 4254 व भीमताल में 7041 लोगों ने मतदान किया है। नैनीताल, भवाली, भीमताल की मतगणना जीजीआईसी इंटर कॉलेज में हुई।



नैनीताल से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल को 8107 मत और भाजपा की जीवंती भट्ट को 4188 मत मिले । कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा की जीवंती भट्ट को 3919 वोट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर कांग्रेस का परचम लहराया है। नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट भी पिछली बार कांग्रेस की झोली में गई थी। इस बार भी कांग्रेस के पूर्व विधायक संजीव आर्य व तीन पूर्व पालिका अध्यक्ष संजय कुमार संजू, मुकेश जोशी मंटू , सचिन नेगी व नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर जीत दर्ज कराकर कांग्रेस पार्टी को और मजबूत किया है।