3 February 2025

नेहरू युवा केंद्र में आयोजित पांच दिवसीय बॉर्डर क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ,कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नवनियुक्त पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल रही

0

नैनीताल। भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 5 दिवसीय बॉर्डर क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन यूजीसी मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र, नैनीताल  में दिनांक 3 से 7 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राजस्थान से बाड़मेर, पंजाब से अमृतसर, बिहार से मधुबनी, उत्तर प्रदेश से लखीमपुर खीरी एवं पश्चिम बंगार से उत्तर दिनाजपुर से 5–5 युवा एवं दो ग्रुप लीडर कुल 27 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सरस्वती खेतवाल, अध्यक्ष नगर पालिका नैनीताल एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ रितेश शाह, उप निदेशक यूजीसी मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र, नैनीताल  द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल की छात्राओं ने कुमाऊं संस्कृति की प्रस्तुति देते हुए नृत्य प्रस्तुत किया। अध्यक्ष द्वारा युवाओं को संबोधन करते हुए कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का बहुत महत्व है देश के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने में। इन्हीं कार्यक्रमों से युवाओं को भारत देश की अनेकता में एकता का संदेश मिलेगा तथा वे भारत के विभिन्न क्षेत्रों के संस्कृति से रूबरू हो पाएंगे। साथ ही उन्होंने नेहरू युवा केंद्र नैनीताल द्वारा समय समय पर कराए जाने वाले कार्यक्रमो की सराहना की और सभी युवाओं का नैनीताल में स्वागत किया। और वहीं डॉ रितेश शाह ने सभी युवाओं को कुमाऊं के बारे में जानकारी दी और यहां के पर्यावरण के महत्व के बारे में बताते हुए संरक्षण की जानकारी दी। कार्यक्रम के आयोजक नेहरू युवा केंद्र नैनीताल की जिला युवा अधिकारी डॉल्बी तिवेतिया ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभाओं का स्वागत करते हुए 5 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा अतिथियों के सामने प्रस्तुत की और सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन हरगोविंद सिंह मेहरा द्वारा किया गया । और कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में पुष्कर दानू कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आरती, रूपा , अनुज आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!