नैनीताल में देर रात तक म्यूजिक बजाने व हल्ला गुल्ला करने पर होटल संचालक के खिलाफ कोतवाली में पत्र देकर की शिकायत, कार्रवाई की मांग
नैनीताल। अयारपाटा वार्ड में होटल संचालक पर देर रात तक म्यूजिक बजाकर हल्ला गुल्ला करने का आरोप लगाया है। एक व्यक्ति ने कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
अयारपाटा क्षेत्र निवासी अश्विन चौधरी ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि वह अयारपाटा वार्ड के जिस जगह पर रहते हैं वहां के होटल में देर रात दो बजे तक डीजे में संगीत बजाया जा रहा है और हल्ला गुल्ला हो रहा है जिससे आसपास रहने वाले सभी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार होटल संचालक से इस विषय में बोला गया लेकिन उसके बाद भी होटल संचालक ने बातों को अनसुना कर दिया। उन्होंने पुलिस से होटल में रात को डीजे न बजने देने की मांग की है। कोतवाली में तैनात एसएसआई दीपक सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।