नैनीताल के प्रतिष्ठित लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल में भी अब लड़कियां भी पढ़ सकेंगी, 2024 की प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
नैनीताल। नैनीताल शहर के लोगों की मांग पर अब प्रतिष्ठित लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल में को- एजुकेशन शुरू कर दिया गया है। सीबीएसई पैटर्न में कक्षा 1 से कक्षा 6 तक की बालिकाएं भी 2024 से स्कूल में पढ़ सकेंगी।
लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि नगर के लोगों की मांग को देखते हुए 2024 से स्कूल में को- एजुकेशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से कक्षा 6 तक के प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिए गए हैं। एडमिशन संबंधित की अधिक जानकारी के लिए स्कूल में संपर्क कर सकते हैं।