शिल्पकार सभा ने गौतम बुद्ध की 2588वीं जयंती पर किया कार्यक्रम,गोष्ठी में रखें विचार

नैनीताल। शिल्पकार सभा नैनीताल के तत्वावधान में बोधिसत्व गौतम बुद्ध की 2588वीं जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मालूम हो कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष रमेश चंद्रा व संचालन महामंत्री राजेश लाल गांधी ने किया। इस मौके पर शिल्पकार सभा परिवार ने महात्मा बुद्ध को याद किया और उनके द्वारा बताए गए मार्ग को याद किया किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ बुद्ध वंदना से हुआ उसके तत्पश्चात वक्ताओं ने गौतम बुद्ध के बारे में अपने-अपने विचार रखें।


सभा के अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्रा ने बताया कि गौतम बुद्ध ने चार आर्य सत्य बताते थे कि इस संसार में दुःख है दुःख का कारण है दुख का निवारण है दुःख का मुक्ति मुक्ति के लिए अष्टांगिक मार्ग बताए हैं. सम्यक दृष्टि, सम्यक संकल्पसम्यक वाक्य, सम्यक कर्मसम्यक जीविका, सम्यक व्यायाम, सम्यक स्मृति व मप्यक समाधि से व्यक्ति अपने दुःख को दूर किया जा सकता है जो आज के समय में बहुत प्रासंगिक हो गए है।
महामंत्री राजेश लाल गांधी ने कहा की आज पूरे विश्व में शांति के गौतम बुद्ध के पंचशील के सिद्धांत अति आवश्यक है। आज बैठक में सभा के सलाहकार गिरीश चंद्र आर्य,एनआर आर्य, पी आर आर्य , डॉ रमेश चन्द्रा राजेंद्र प्रसाद ,कैलाश आगरकोटी ,संजय कुमार,हेम चन्द्र , राकेश कुमार शंभू, एड तारा आर्य अजय कुमार मनीषा आर्य,राजेंद्र सिंह कुटियाल,जी आर टम्टा, आदि ने अपने विचार रखे संचालन महामंत्री राजेश लाल ने किया।