नैनीताल में लायंस क्लब ग्रीन सिटी के अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने ज्योति और हेमा को किया सम्मानित

नैनीताल। बड़ा बाजार नैनीताल स्थित द हिमालयन किचन सभागार में समाज सेवा, साहित्य सेवा, रक्तदान सेवा एवं महिला जागरूकता के प्रति उल्लेखनीय गतिविधियों के लिए लायंस क्लब ग्रीन सिटी के अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने ज्योति ढौंढियाल व हेमा भट्ट को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान सम्मानित किया l इस अवसर पर सम्मानित हेमा भट्ट एवं ज्योति ढौंढियाल ने लायंस क्लब के डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी एवं शुभम अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मान से हमें समाज सेवा में और अधिक बढ़-चढ़ कर भागीदारी करने का हौसला मिलेगा। इस मौके पर दीपा पांडे, संगीता पंत, रानी शाह, आभा साह, विनीता पांडे, जीवंती भट्ट, प्रभा अधिकारी, अर्चना साह ,गीता पांडे, ममता जोशी, नीलू ,विनीता शाह आदि महिलाएं उपस्थित रही l कार्यक्रम का संचालन ज्योति ढौंढियाल ने किया । कार्यक्रम के पश्चात सभी महिलाओं ने स्वल्पाहार का भी आनंद लिया। धन्यवाद चारु चंद खुलवें ने किया।