प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा को दर्जा मंत्री बनने पर 9 जून को भीमताल आगमन पर किया जाएगा भव्य स्वागत

नैनीताल । प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा को उत्तराखंड सरकार में दर्जा मंत्री बनने पर पहली बार भीमताल आगमन पर 9 जून को भव्य स्वागत किया जाएग।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश सेमवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष को उत्तराखंड सरकार में दर्जा राज्य मंत्री बनाए जाने पर भीमताल व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से आगामी सोमवार, 9 जून को भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान व्यापारियों को प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा द्वारा प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश सेमवाल ने कहा कि शहर के व्यापारियों में उनके स्वागत को लेकर काफी उत्साह का माहौल है।