सनवाल स्कूल में आयोजित हुई विज्ञान, आर्ट व क्राफ्ट प्रदर्शनी,
विद्यार्थियों ने बनाए स्वचालित मॉडल
नैनीताल। सनवाल स्कूल नैनीताल में विज्ञान, आर्ट व क्राफ्ट प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बेहतरीन एक से बढ़कर एक विज्ञान से संबंधित मॉडल बनाए गए।
सोमवार को आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन रुड़की विश्वविद्यालय के सेवानिवृत कुलपति प्रोफेसर पीके पांडे ने फीता काटकर किया। इस दौरानव स्कूल के प्रबंधक गौरव सनवाल, प्रधानाचार्या ए. इमैन्यूअल एवं स्कूल शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
प्रदर्शनी में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वचालित मॉडल जैसे स्थार्कल गेप तिस्ला कोल, रेस्पेरेटरी सिस्टम, सोलर कुकर, डी. एन. ए. एसिड रेन, रेन आलम, हिमोडायलिसस इत्यादि बनाए गए, साथ ही रट, जीनस बैग, मैच स्टिक, चूड़ियाँ, कुमाऊनी रोपण, पेंटिंग , कुशन कवर, द्वारा कोस्टर, अखबार कपड़े मूँगफली के छिलके, अखरोट के छिलके, ऊन, प्लास्टिक की बोतल,, डिस्पोजल गिलास, कृशिया, स्ट्रॉ के द्वारा अनेक उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया गया।
मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद बच्चों द्वारा हाथ से बनाए गए मॉडल व अन्य वस्तुओं की सराहना की।