हरी नगर वार्ड 4 में सभासद शीतल कटियार के नेतृत्व में चलाया गया सफाई अभियान, अभियान में पालिका अध्यक्ष और ईओ रहे शामिल, वार्ड किया क्लीन

नैनीताल। नगर के हर वार्ड में सफाई अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत
हरी नगर वार्ड नंबर 4 में सफाई अभियान चलाया गया। हरि नगर वार्ड की सभासद शीतल कटियार के साथ पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल,अधिशासी
अधिकारी रोहिताश शर्मा व सफाई दरोगा दिनेश कटियार सुपरवाइजर संजय भगत सुपरवाइजर धीरज कटियार व कर्मचारियों ने हरिनगर वार्ड 4 में सफाई अभियान चलाया और वार्ड को क्लीन किया।
इस दौरान हरी नगर वार्ड 4 की सभासद शीतल कटियार ने पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल व अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा को हरी नगर वार्ड 4 की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने सभासद शीतल कटियार को आश्वासन दिया कि वार्ड की समस्याओं को शीघ्र दूर किया जाएगा ।