हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रबंधक एवं सदस्य और कैंची धाम के सदस्य को श्री राम सेवक सभा के पदाधिकारियों ने किया सम्मानित

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा भवन में अध्यक्ष मनोज साह ने हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रबंधक एम पी सिंह ,कैंची धाम के सदस्य शैलेन्द्र साह, हनुमानगढ़ के दीपक साह को उल्लेखनीय धार्मिक कार्यों के लिए सम्मानित किया । सभी को श्री नंदा सुनंदा की फोटो तथा चुन्नी भेंट कर सम्मानित किया गया । सभा भवन कार्यक्रम में इस अवसर पर बिमल चौधरी ,मुकेश जोशी ,भुवन बिष्ट ,दीपक साह ,आनंद बिष्ट आदि उपस्थित रहे ।