भाई से कर्जा लेकर ब्यूटी पार्लर में रखा था मेकप का समान,जलकर हुआ स्वाहगायत्री रोते हुए बोली अब कैसे चलाऊंगी अपने परिवार का भरण पोषण, भीषण अग्निकांड में गायत्री मेकोवर का हुआ 15 लाख रुपए का नुकसान

सुरेश कांडपाल
नैनीताल। बुधवार की रात्रि मोहन को चौराहे स्थित ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग लगने के बाद गुरुवार सुबह गायत्री मेकओवर की स्वामी गायत्री खाती जब दुकान पहुंची तो उसका रो रो कर बुरा हाल था। रोते-रोते बोली किसकी नजर लगी कि मेरा ब्यूटी पार्लर का पूरा सामान जलकर राख हो गया।
गायत्री खाती बताती है कि जब रात्रि10 बजे आग लगने की सूचना उन्हें मिली तो वह रात भर नहीं सो पाई क्योंकि सोशल मीडिया पर बिल्डिंग के धधकते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहे थे उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि अब दुकान पूरी तरह से जल गई है। वहां जाने से कुछ नहीं मिलेगा इसलिए वह रात में नहीं पहुंची।
उन्होंने बताया कि
अभी हाल ही में भाई से कर्जा लेकर ब्यूटी पार्लर में महंगी से महंगी नैनो प्लास्टिक की बोतलें और मेकअप से संबंधित कई सामान खरीद कर रखा था। उन्होंने बताया कि दुकान में पार्लर के काम के लिए लोगों की एडवांस बुकिंग की थी। एडवांस के रूप में उन्हें लगभग 90 हजार रुपए उनके पास दुकान में ही रखे थे। वह भी इस भीषण आग में जलकर राख हो गए हैं। गायत्री खाती फूट-फूट कर रो रही थी अब कैसे मैं अपने परिवार का भरण पोषण करूंगी। गायत्री ने विधायक सरिता आर्या और दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा के नेतृत्व में सांसद अजय भट्ट को अग्निकांड में हुए नुकसान की जानकारी दी। सांसद श्री भट्ट ने आश्वासन दिया की हर संभव उनकी मदद की जाएगी।
गायत्री खाती ने बताया कि उनका लगभग 14 से 15 लाख रुपए का भारी नुकसान हुआ है।