डीएसबी कालेज के करन सती बने अध्यक्ष

नैनीताल। डीएसबी परिसर के छात्रसंघ चुनाव में काले झंडे के बैनर तले चुनाव लड़ रहे करन सती ने 14 66 मत मिले जबकि एवीबीपी से चुनाव लड़ रहे तनिष्क मेहरा को 1217 मत मिले। जिससे करन सती ने तनिष्क मेहरा को 249 मतों से हराकर जीत दर्ज कर ली है।