नैनीताल में 2 नवंबर को शोलो डांस प्रतियोगिता, तैयारी पूरी

नैनीताल। नगर के तल्लीताल चिड़िया घर मार्ग में स्थित आचार्य नरेन्द्र देव औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैंट में 2 नवंबर (रविवार) को शोलो डांस प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। यह प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर और सीनियर
तीन वर्गों में आयोजित होगी। जल्द ही इच्छुक प्रतिभागी 8171781808 पर संपर्क कर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करा लें। प्रतियोगिता के आयोजक चंदन अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता दो नवंबर(रविवार) को सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। प्रतिभागी स्कूल की ओर से यि फिर व्यक्तिगत रूप से भी अपना पंजीकरण सुनिश्चित करा सकते हैं। प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है।






