महर्षि विद्या मंदिर में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, अव्वल बच्चों को किया गया पुरस्कृत
भवाली। महर्षि विद्या मंदिर तिरछाखेत में विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें
छात्र-छात्राओं ने फैंसी ड्रेस, कविता एवं एकल नृत्य में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी खष्टी बिष्ट का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
श्रीमती बिष्ट ने छात्र छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान निर्णायक की भूमिका में खष्टी बिष्ट एवं ज्योति साह तुलसी बिष्ट,धनी दुम्का रहे। स्कूल में आयोजित हुए
वार्षिक गतिविधियों में अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या साधना जोशी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानाचार्या साधना जोशी ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का
स्वागत एवं अभिनंदन कर आभार जताया । सभी को क्रिसमस व नव वर्ष की बधाइयां दी।