अयारपाटा क्षेत्र में आश्वासन के बाद भी नहीं पहुंचा शाम पांच बजे तक पानी, गुस्से से लाल हुआ सभासद, रात में ही दे डाला धरना

नैनीताल। अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज साह जगाती ने जलस्थान विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त किया। कहा कि जब जल संस्थान नैनीताल ने असवासन दिया गया था कि मंगलवार को शाम 5 बजे तक पानी क्षेत्र में चल जाएगा। लेकिन पानी नही आने से खिन हो गए जिससे उनका गुस्सा और बढ़ गया। सभासद श्री जगाती ने रात में ही जल संस्थान पम्प हाउस के आगे फिर से धरना शुरू कर दिया।






