चूहों और बंदरों के आतंक से शहरवासी परेशान, समाजसेवी संध्या शर्मा ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

नैनीताल। समाजसेवी संध्या शर्मा ने नैनीताल नगर में बढ़ते चूहों एवं बंदरों के आतंक तथा चूहों द्वारा सड़क क्षतिग्रस्त किए जाने के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा कर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है।
संध्या ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले काफी समय से बंदरों का अत्यधिक आतंक फैला हुआ है। बंदरों के झुंड घरों, गलियों तथा सार्वजनिक स्थलों पर आक्रामक व्यवहार कर रहे हैं, जिससे आम जनता, विशेषकर बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्गों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
इसके अलावा चूहों का प्रकोप अत्यधिक बढ़ गया है, जिसके कारण स्थिति और गंभीर हो गई है। चूहें
घरों व दुकानों की खाद्य सामग्री,विद्युत तारों व पाइप लाइन को कुतर रहे हैं,तथा कई जगह सड़कों को भी खोद दिया है। संध्या ने कहा कि कई बार संबंधित और जिम्मेदार अधिकारियों को मौखिक रूप से अवगत कराया गया, परंतु आज तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, जिससे जनता में भारी रोष है। इन सभी समस्याओं से दुर्घटनाओं का जोखिम और बढ़ गया है। जनता इस स्थिति से अत्यंत परेशान है, और समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। संध्या ने
ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी कि प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल निरीक्षण कराया जाए। बंदरों के आतंक को नियंत्रित करने हेतु आपातकालीन कार्रवाई की जाए। चूहों द्वारा घरों, दुकानों तथा सड़कों को नुकसान पहुँचाने को रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। समस्या पर नियंत्रण होने तक नियमित मॉनिटरिंग एवं जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए आदि
… ….
सुरेश कांडपाल



