नैनीताल में लगा निशुल्क नेत्र शिविर, 100 से अधिक मरीजों की हुई आंखों की जांच, समाजसेवी संध्या शर्मा ने कहा कि जल्द ही हार्ट संबंधित शिविर और लगाया जाएगा

नैनीताल। नगर की सामाजिक कार्यकर्ता संध्या शर्मा के सहयोग से निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। इस नेत्र शिविर में 100 से अधिक लोगों की जांच की गई।मल्लीताल के चंद रेजेंसी होटल में आयोजित नेत्र शिविर में हल्द्वानी के ज्योति नेत्रालय के चिकित्सक
डॉ शचि द्विवेदी द्वारा लगभग 100 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की गई । इस दौरान समाजसेवी संध्या शर्मा ने बताया जो मरीज मोतियाबिंद एवं नाखूना का ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए हैं। उनके ऑपरेशन ज्योति नेत्रालय हल्द्वानी में किया जाएगा उनके लाने ले जाने की जिम्मेदारी फुल देई जनकल्याण समिति द्वारा की जाएगी साथ ही उनका ऑपरेशन
आयुष्मान कार्ड एवं गोल्डन कार्ड के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय समय पर हेल्थ संबंधित शिविर और लगाए जाएंगे। जल्द ही एक हार्ट से संबंधित शिविर लगाए जाने की चिकित्सक से वार्ता चल रही है। शिविर में विवेक भदौरिया, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।



