1 December 2025

अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल का 16वां स्पोर्ट्स डे धूमधाम के साथ मनाया, भारवी जोशी को दिया गया स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार

0

नैनीताल।अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल का 16वां स्टे फिट डे (स्पोर्ट्स डे) का आयोजन किया गया। इस दौरान भारवी जोशी को स्टूडेंट ऑफ द ईयर, लक्ष्या जोशी एवं पार्थ बुडलाकोटी को 100% अटेंडेंस, नवांग एवं लक्ष्या जोशी को स्केट्स चैंपियंस तथा रिज़ा को मोस्ट सपोर्टिव से पुरस्कृत किया गया।


कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेल के प्रति उत्साहित करना एवं शारीरिक शिक्षा के बारे में अवगत कराना है।
कार्यक्रम में प्ले ग्रुप से कक्षा 1 तक के सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें
कार्यक्रम में अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल की प्रिंसिपल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर दीपा बिष्ट एवं सचिव रिदम सिंह देउपा की उपस्थिति में बच्चों द्वारा अविस्मरणीय प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित सभी अभिभावकों द्वारा सराहा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल भुवन त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि विनोद पांडे , नवीन बेगाना, डॉ. सोबन सिंह बिष्ट एवं भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अल्का जीना रहे।
इस अवसर पर अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल की जया आर्या (वाइस प्रिंसिपल), सुश्री कुमकुम मेहरोलिया, तनु डालाकोटी, मीनाक्षी बंगारी, सुश्री अनम, सुश्री खुशी, सुश्री त्रियंबिका जोशी, रोहित सिंह मेहरा, सागर सोनकर, संतोष बिष्ट, चंदू बिष्ट उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन नीरज बिष्ट एवं अपाला नैथानी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!