27 March 2025

नैनीताल में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक अरविंद पांडे बोले भू-कानून पर राजनीति नहीं करनी चाहिए,2024 में भाजपा की जीत और मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए कि नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना,

0

नैनीताल। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं गदरपुर के विधायक अरविंद पांडेय ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भू-
कानून को राजनीतिक का मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। कानून हमेशा जनहित एवं प्रदेश हित में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की पांचों सीटों पर भाजपा जीत का परचम लहराएगी।


नैनीताल पहुंचे विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि देव दर्शन कार्यक्रम के तहत वह नैनीताल स्थित नयना देवी मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की। कहा कि उन्होंने मां नयना से 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत और पीएम मोदी की लोकप्रियता और अधिक बढ़ाने के लिए प्रार्थना की। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विधायक पांडे ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। नैनीताल सीट से दावेदारी पर पत्रकारों के सवाल पर कहा कि उन्होंने पार्टी से विधानसभा के लिए टिकट कभी नहीं मांगा है, लेकिन पार्टी जिसे भी लोकसभा का टिकट देगी उसको जीताने के लिए तन मन धन से जुट जाऊंगा । यदि संगठन द्वारा मुझे जिम्मेदारी मिलेगी तो उस पर भी में खरा उतरूंगा। इसके बाद वह पूर्व जिला अध्यक्ष स्व. भुवन हरबोला के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला,वरिष्ठ भाजपा नेता पूरन मेहरा, अरविंद पडियार, वरिष्ठ भाजपा नेत्री विमला अधिकारी, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, अंबा आर्य, एडवोकेट दया किशन पोखरिया, संतोष कुमार, अरुण कुमार, लाल सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!