अलविदा 2023 वैलकम 2024 के स्वागत के लिए देर रात तक होटलों में खूब जमकर नाचे पर्यटक बोले हैप्पी न्यू ईयर,मालरोड में पर्यटकों की भीड़ न रहने से होटल व्यवसाय हुए नाखुश, कारोबार पर पड़ा असर
नैनीताल। नैनीताल में देर रात्रि तक सैलानियों ने धूमधाम से किया नए साल का स्वागत। बोले हैप्पी न्यू ईयर।
देर रात तक होटल में डीजे-डांस पर सैलानी खूब जमकर नाचे। नैनीताल की माल रोड से लेकर शहर के विभिन्न होटलों में देशभर से आए पर्यटकों ने हर्ष और उल्लास के साथ;नए साल का स्वागत किया और साल 2023 को अलविदा कहा। होटल व्यवसायियों ने सैलानियों के स्वागत के लिए तैयारियां पहले ही की थी। जिसका सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया। साथ ही सैलानी देर रात तक डीजे के धुनों पर थिरकते रहे। सैलानियों ने कहा कि मैदानी क्षेत्र में इन दिनों कोहरा पड़ रहा है और साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है, जिसका वह जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
नए साल का जश्न मनाने के लिए शेरवानी हिल टाप, विक्रम विंटेज, नैनी, रिट्रीट, बोट हाउस क्लब के अलावा विभिन्न होटलों के साथ-साथ माल रोड में सैलानी देर रात्रि तक जश्न मनाते रहे।
वहीं पर्यटन कारोबारी जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं से नाराज दिखाई दिए। व्यवसायियों का कहना है कि शहर में बेहतर पार्किंग की व्यवस्था न होने के चलते इस बार शहर का करीब 40% टूरिस्ट दूसरे पर्यटक स्थलों की तरफ रुख करने को मजबूर हो गया है जिससे शहर के कारोबारियों को नुकसान हुआ है। साथ ही होटल कारोबारियों पर भी काफी असर पड़ा है।