19 April 2025

31st से पहले नैनीताल शहर के होटल रहे खाली- खाली, पुलिस प्रशासन के सैलानियों के वाहन हुए डायवर्ट, सैलानी हुए परेशान, लोअर माल रोड में पड़ा सन्नाटा

0

नैनीताल। वीकेंड व नववर्ष पर 30 तारीख को ही नैनीताल शहर खाली खाली नजर आया।होटल व्यवसाययों के होटल भी खाली रहे। होटल संचालक उमेश मिश्रा ने बताया की शाम 7:30 बजे तक उनके होटल में एक भी कमरा नहीं लगा है। उनके पास होटल में 24 कमरे उपलब्ध है। होटल व्यवसाय व व्यापारियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने सैलानियों के वाहनों को डाइवर्ट कर सैलानियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है जिससे पर्यटक परेशान होकर दूसरे स्थानों को चले जा रहे हैं। जिससे नैनीताल शहर मैं पर्यटक नहीं पहुंच पा रहे हैं और होटल खाली खाली रह गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!