तल्लीताल में रोशनदान तोड़कर अज्ञात चोर ने की चोरी, रोशनदान के समीप मिली बची शराब की बोतल, पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी,
नैनीताल। तल्लीताल स्थित रिक्शा स्टैंड के समीप सुलभ शौचालय में बीती रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति ने शौचालय के पीछे रोशनदान का शीशा तोड़कर अंदर घुस गया और काउंटर के गल्ले से ₹2800 रुपए चुरा कर भाग गया। चोरी की घटना सुलभ शौचालय संचालक रिंकू ने तल्लीताल पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस कांस्टेबल अमित ने मौके पर निरीक्षण किया और समाचार लिखे जाने तक सीसीटीवी फुटेज खगालने का प्रयास किया जा रहा है।
सुलभ शौचालय रिंकू ने बताया कि बीती रात्रि 11:00 बजे शौचालय बंद करके वह घर चले गए थे। सुबह रोज की भांति शौचालय खोला और देखा कि काउंटर अस्त-व्यस्त पड़ा था। वाश बेसन के ऊपर काउंटर की कुर्सी लगाकर अज्ञात चोर रोशनदान से भाग गया। रोशनदान के पीछे के साइड एक ईंट और शराब की बोतल में बची शराब रखी थी। ऐसा माना जा रहा है कि किसी नशेड़ी ने पहले शराब पीकर रोशनदान के शीशे को ईट से तोड़कर अंदर घुसा होगा और चोरी करके भाग गया। पुलिस जांच पर जुटी हुई है।