रोटरी क्लब अब दिल के छेदों के मरीजों का कराएगा निशुल्क इलाज, 7 जनवरी को सौड़ में लगेगा स्वास्थ्य शिविर, आंखों व कान की होगी जांचें, बांटे जाएंगे निशुल्क कान की मशीन व चश्में,
नैनीताल। सामाजिक क्षेत्रों में तेजी से कार्य कर रही रोटरी क्लब अब दिल में छेद के मरीजों का निशुल्क इलाज कराने का बीड़ा उठाया है। क्षेत्रों में ऐसे मरीजों को चिन्हित कर जरूरी जाचों के बाद मरीजों का निशुल्क कोची के अस्पताल में इलाज कराया जाएगा। बोट हाउस क्लब में रोटरी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र लांबा व विक्रम स्याल व सुमित खन्ना ने बताया कि क्षेत्र में कई बच्चे व युवा दिल में छेद की समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिसमें कई बार सही इलाज नहीं मिलने पर कई मरीजों को मौत भी हो जाती है। महंगा इलाज होने के कारण गरीब तबके के लोग इलाज नहीं करा पाते हैं। लेकिन अब ऐसे मरीजों का इलाज रोटरी क्लब की ओर से कराया जाएगा। बताया कि नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में ऐसे मरीजों का चिन्हीकरण करने के बाद जरूरी जांचे कराई जाएंगी। जिसके बाद कोची स्थित अमृता अस्पताल में मरीजों का उपचार निःशुल्क कराया जाएगा
7 जनवरी को सौड़ में लगेगा स्वास्थ्य शिविर
नैनीताल। रोटरी क्लब की ओर से सात जनवरी को नैनीताल के दूरस्थ सौड़ गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। रोटरी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र लांबा ने बताया कि शिविर में आंखों व कान की जांच की जाएगी। कान की मशीन भी नि:शुल्क दी जाएगी। जरूरतमंदों को चश्मे भी नि:शुल्क दिए जाएंगे। शिविर में आए लोगों को दवा भी निशुल्क बांटी जाएंगी।