कुमांऊनी कलाकार गोविंद व खुशी ने “अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी में” गीत गाकर खूब बटोरी ताली,दो दिवसीय लीलाधर भट्ट कल्याण समिति व मंच थिएटर नैनीताल फिल्म एवं नाट्य महोत्सव का हुआ समापन , समिति के अध्यक्षराज भट्ट ने धस्माना को 25000 रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा,
नैनीताल। डा० लीलाधर भट्ट कल्याण समिति व मंच थिएटर नैनीताल द्वारा दो दिवसीय बी. एम. साह ओपन एअर थिएटर पर फिल्म एवं नाट्य महोत्सव का किया गया। जिसमें मुंबई से आये मशहूर फिल्म फोटोग्राफर विनोद देशपांडे जिन्होंने कई मशहूर फिल्मों में अपना योगदान दिया है व मुंबई से ही मेहमान कलाकार सतीश त्रिवेदी भी साथ में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में महोत्सव में डॉक्टर लीलाधर भट्ट कल्याण समिति के अध्यक्ष राज भट्ट उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सबसे पहले नुक्कड़ नाटक नशा नहीं कभी नहीं का प्रदर्शन किया गया उसके बाद फिल्म लाटा ये आदमी और देवीधुरा ( बगवाल ) डॉक्यूमेंट्री दिखाई गयी। नुक्कड़ नाटक में इदरीश मालिक, अजय पवार, विनोद देशपांडे, मुकेश धस्माना, पवन कुमार, नीरज डालाकोटी, सतीश त्रिवेदी, ओशीन मालिक, बबिता बिष्ट, गीता परगई, धीरज आर्या, कृष्णा, बाल कलाकार मायरा व अरहान ने अपनी भूमिका को बहुत अच्छे से निभाया वहीं अजय कुमार व कपिल ने अपने संगीत से नाटक में जान डाल दी। कार्यक्रम में सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इसके आलावा उपस्थित विशिष्ठ अतिथियों को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। नुक्कड़ नाटक की सराहना करते हुए राज भट्ट ने कलाकार मुकेश धस्माना को 25000 ₹ प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में उपस्थित कुमांऊनी कलाकार व गायक गोविंद डिगारी व उनकी धर्म पत्नी खुशी ने दर्शकों की मांग पर अपनी सुरीली आवाज़ में मशहूर गीत “अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टेक्सी में” गाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मंच संस्था के सचिव कमल निज्जर मलिक के साथ नैनीताल के वरिष्ठ रंगकर्मी राजेश आर्य, हरीश राणा, मंजूर हुसैन, मिथिलेश पाण्डेय, दिलावर सिराज, मोहित् सनवाल, अनवर रज़ा, जावेद हुसैन, किशन लाल, मनोज साह( टोनी), जुल्फिकार सिद्दीकी, हिमांशु चाहिवाल, पंकज भट्ट, जीविका राज, लीला राज, सुमन कीर्ति, मोहन लाल, सुनील कुमार, फैजान, खुर्शीद हुसैन, अर्चना शाह, भुवनेश्वरी, गोपाल, नवीन, आदिति खुराना, सुरेश बिनवाल, मदन मेहरा, डी. के. शर्मा, कौशल साह, दीपक सहदेव, अनुराधा भट्ट, पाटनी, आदित्य अग्रवाल, दीप पंत, अजय भट्ट, आदि उपस्थित थे। दो दिवसीय कार्यक्रम के उपरांत मंच संस्था की सचिव केवल निज्जर मालिक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी मंज़ूर हुसैन ने किया।