फैशन के शौक में नैनीताल के एक युवक ने करवाई मुर्गा कटिंग,कांछा कानों से सुनता है कम, होठों के लफ्जों से समझता है सबकी भाषा
नैनीताल। नैनीताल में मौसम तो पल पल बदलता हुआ देखा ही होगा लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं की फैशन के चक्कर में कपड़ों के पहनावा कर नए-नए फैशन को सबके सामने दिखाते हैं। वहीं नैनीताल में एक नाव चालक ने फैशन की दुनिया में कुछ नया करने की सोची और अपने सर के बालों की कटिंग कुछ इस तरह करवाई जिससे लोग थोड़ा रुक कर उसकी तरफ जरूर देखने को मजबूर होते हैं और कुछ देर के लिए उनके मुंह में हंसी के फुब्बारे जरूर निकलते हैं।
बता दें कि नैनीताल मॉल रोड के बोट स्टैंड के समीप नेपाली मूल का एक युवक 27 वर्षीय करन उर्फ कांछा टीना पेशे से नाव चालक है और कानों से बहुत कम सुनता है वह बताता है कि सिर्फ होठों के लफ्जों से ही वह समझ लेता है लेकिन उसका शौक इतना अजीबो गरीब है की सर के बालों की कटिंग के लिए हफ्ते में लगभग 400 रुपए का खर्च उठता है।
जब इस कटिंग के बारे में पूछा तो बताया कि वह कटिंग कराने को भवाली जाना पड़ता है और इस कटिंग का नाम मुर्गा कटिंग बताया गया। उसका कहना है कि मुझे इस तरह के शौक करने से खुशी मिलती है।