राम मंदिर उद्घाटन के लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की राम दरबार के साथ निकली भव्य शोभायात्रा
ज्योलीकोट। राम मंदिर उद्घाटन के लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की राम दरबार के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें ज्योलीकोट गांजा, सरियाताल,भल्युटी,चोपड़ा, वीरभट्टी, गेठिया और आसपास के ग्रामों से आए राम भक्तों ने भाग लिया, जय श्री राम के नारों के साथ रामलीला मैदान से प्रारंभ उक्त शोभा यात्रा में परम्परागत परिधानों में महिला श्रद्धालु और अन्य लोग भजन कीर्तन और राम के जयकारे के साथ भक्ति भाव के साथ विभिन्न स्थानों से होते हुए गांजा देवी मंदिर में पहुंचे जहां हनुमान चालीसा पाठ और प्रसाद वितरण के साथ शोभा यात्रा का समापन किया गया।
इस मौके पर आयोजक खंड अभियान समिति ने 22जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन समारोह को धूमधाम से मनाने काआह्वान किया। इस दौरान डा.सूर्य प्रकाश,डा.ललित जोशी,गौरांग रघु,डा. माधव प्रसाद सनातनी,आर एस जीना,महेंद्र नेगी, भारत भूषण,ग्राम प्रधान हरगोविंद रावत, रजनी रावत, सुरेंद्र कोटलिया, भुवन रावत, कैलाश जोशी,मनोज कुमार, एस एस बिष्ट,उदय जीना,एडवोकेट लक्ष्मण जीना, पूरन अधिकारी,रजत कुमार, महेन्द्र जीना, जितेंद्र पाठक, पवन पाल, दीवान अधिकारी, मोहन सिंह, गोविंद पाठक,सहित बडी संख्या में लोग सम्मलित हुए। शोभा यात्रा में यातायात व्यवस्था नियंत्रण में चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्या और पुलिस कर्मी जुटे रहे।