नैनीताल के रिहायसी क्षेत्र में सुबह-सुबह 6:00 बजे गुलदार ने आंगन में खेल रहे पालतू कुत्ते पर किया हमला हुआ लहुलुहान, गुलदार एक टांग लेकर भागा , कुत्ते की हुई मौत,क्षेत्र में दहशत का माहौल बना
नैनीताल। शनिवार सुबह 6:00 बजे के करीब एक गुलदार ने पालतू कुत्ते को घर के आंगन में हमला कर लहुलुहान कर दिया है। कुत्ते के ज्यादा रक्त बहने और गुलदार एक टांग को मुंह में दबाकर ले जाने से उसकी मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक मार्शल कॉटेज में 8-10 परिवार एक साथ रहते हैं उसी स्थान से आंगन में घूम रहा एक परिवार के पालतू कुत्ते पर हमला कर उसे बुरी तरह लहुलुहान कर दिया। आनन फानन में परिवार के लोगों ने हो हल्ला किया और गुलदार कुत्ते को आंगन में लहुलुहान छोड़ गया। कुत्ते के रक्त अधिक बहने से कुत्ते की मौत हो गई। क्षेत्र में आए दिन गुलदारों के आतंक से क्षेत्रवासी दहशत में जी रहे हैं। क्षेत्र वासियों ने गुलदार को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। बता दें अभी कुछ दिन पूर्व स्टोनले कंपाउंड के घर में से 8 फीट ऊंची दीवार फांदकर गुलदार ने कुत्ते को अपना निवाला बनाया था। इसके अलावा हरी नगर क्षेत्र में भी कुछ दिन पूर्व एक कुत्ते पर हमला कर गुलदार ने उसे घायल कर दिया। कुत्ते का व्यापार मंडल उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी ममता जोशी ने उसका उपचार कराया और वह अपने घर वापस कुत्ते को ले आई है।रिहायसी क्षेत्र में गुलदारों के आतंक से दहशत का माहौल बना हुआ है