मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्ट्रीट लाइटिंग ठीक कराने की मांग को लेकर पालिका ईओ को दिया ज्ञापन
नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने स्ट्रीट लाइट के खराब व्यवस्थाओं पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद (IAS) को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से घोड़ा स्टैंड और गोलघर चौराहे तक उचित स्ट्रीट लाइटिंग व्यवस्था कराई जाए।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ज्ञापन के माध्यम से बताया कि इस मार्ग
में उचित रोशनी की व्यवस्था ना होने के कारण आम जन और पर्यटक को शाम के समय मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से आगे जाने में बेहद असुविधा होने के साथ-साथ पर्यटकों, बच्चों और महिलायें व बुजुर्गों के साथ मल्लीताल मुख्य बाज़ार आने में डर सा महसूस होता है। उन्होंने कहा कि पर्यटक लाइटिंग ना होने से मल्लीताल मुख्य बाज़ार में ऐतिहासिक बड़ा बाज़ार जैसे हेरिटेज मार्केट होने और हाल ही में कुमाऊँ शैली के आधार पर सौंदर्यकरण हुई खड़ी बाज़ार का आनंद लेने से भी पर्यटक वंचित रह जाता है। नैनीताल के ऐतिहासिक बाज़ार होने के बाद भी व्यापारियों की व्यावसायिक परिस्थितियाँ बहुत ख़राब होती जा रहीं हैं। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने पालिका ईओ से अनुरोध किया कि ख़राब बिजली खम्बों और नदारत बल्बों को तुरंत सही करवाया जाए और ज़रूरत के अनुसार नए बिजली खम्बों या फिर सोलर लाइटिंग पैनल लगवा कर स्ट्रीट लाइटिंग की मांग की।