कूटा नेमोहन पंत व पुष्पा काला के निधन पर जताया शोक
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल (कूटा) ने एडविस्टा के संचालक व पत्रकार अचल पंत के पिता मोहन चंद्र पंत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । वे 84 साल के थे। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे । कूटा ने नैनीताल के विचारक श्री पंत के निधन को दुखपूर्ण कहा है कूटा ने श्री कामेश्वर प्रसाद काला की पत्नी तथा पत्रकार छायाकार राजीव काला की माता पुष्पा काला के निधन पर भी दुख व्यक्त किया है कूटा ने श्री पंत एवम काला को श्रद्धांजलि दी है । श्रद्धांजलि देने वालों में अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी महासचिव डॉ.विजय कुमार उपाध्यक्ष प्रो नीलू लोधियाल डॉक्टर दीपक कुमार ,उपसचिव डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर दीपाक्षी जोशी डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,प्रो अनिल बिष्ट ,डॉक्टर उमंग सैनी,डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर सीमा चौहान , डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ,डॉक्टर युगल जोशी शामिल रहे।