21 November 2024

नैनीताल की ज्योति भट्ट बनी डांडिया क्वीन
हैप्पी होम डांडिया नाइट मैं 500 से अधिक प्रतिभागियों ने किया डांडिया नृत्य, लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने मचाई डांडिया में धूम

0
IMG-20240307-230808

a4

a5

a6

a7

a8


नैनीताल। सर्वजनिन  दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वाधान में लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा हैप्पी होम डांडिया नाइट ने नगर में धूम मचा दी। प्रतियोगिता में पहली बार 500 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया इसके साथ ही प्रतियोगिता स्थल दर्शकों से खचाखच भरा रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष अमिता लोहनी, कार्यक्रम के प्रायोजक हैप्पी सिंह अटवाल ने किया। प्रतियोगिता डांडिया नाइट 6:00 बजे से शुरू होकर रात 10:00 बजे तक चली प्रतियोगिता में ज्योति भट्ट को डांडिया क्वीन चुना गया, जबकि सब जूनियर में नंदा देवी शाह, और जूनियर वर्ग में अदिति रावत विजय रही। बेस्ट ड्रेस का किताब मीनाक्षी को दिया गया साथ ही द्वितीय पुरस्कार संस्कृति पांडे को दिया गया ।

इसके अलावा साक्षी शर्मा, दुर्गांसा जैन ,स्तुति बोरा ,रश्मि शिरोला, वर्तिका भट्ट को सांत्वना पुरस्कार दिया गया विभिन्न वर्गों में 45 पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के सदस्यों द्वारा डांडिया नृत्य द्वारा किया गया जिसकी कोरियोग्राफर कनिका रावत के साथ कंचन जोशी, रानी शाह, तुसी शाह, ज्योति ढौंढ़ियाल, गीता साह, सविता कुलौरा ,लीला राज ,सीमा सेठ, सरिता त्रिपाठी ,दीपा पांडे, रमा भट्ट, प्रेमाधिकारी ,दीपिका बिनवाल, के द्वारा ओ मां शेरावाली में नृत्य किया गया। प्रतिभागियों ने मेरी चूनर उड़ उड़ जाए ,पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, ढोल बाजे आदि गानों पर आकर्षक डांडिया नृत्य किया, और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विधायक सरिता आर्या ने कहा लेक सिटी वेलफेयर क्लब के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की । उन्होंने क्लब के द्वारा शहर में बढ़-चढ़कर कार्य करने की सराहना की। बेला तोलिया ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो गुजरात का डांडिया नृत्य नैनीताल में उमड आया है। कार्यक्रम के प्रायोजक हैप्पी सिंह ने कहा कि अगली बार इसे और अधिक भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दुर्गा पूजा सांस्कृतिक कमेटी के अध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल ने कहा कि डांडिया नाइट में जिस प्रकार से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया अगले वर्ष इसे और बेहतरीन करने का प्रयास किया जाएगा। अमिता लोहनी ने महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी करने पर प्रसन्नता व्यक्त की, इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी  हेमा भट्ट, मंजू बिष्ट, जीवंती भट्ट ,विनीत पांडे ,आभा शाह, संगीता श्रीवास्तव, रेखा पंत, रेखा जोशी ,कविता त्रिपाठी, दया कुंवर, सोनू शाह ,दीपा रौतेला , डॉ प्रगति जैन, मधुमिता, अमित शाह, आशा पांडे, तनु सिंह, कविता गंगोला, सुरेश चौधरी, सी के दास आदि लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति द्वारा किया गया।

a9

a10

a11

a12

a13

a14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!