10 February 2025

दुर्गा पूजा महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचली नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
नैनी पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी कॉन्वेंट व शारदा संघ के बच्चों ने किया प्रतिभाग,
झोड़ा, छपेली, चांचरी नृत्य की रही ‘धूम

0

नैनीताल। दुर्गा पूजा महोत्सव में डीएसए मैदान में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत  झोड़ा, छपेली, चांचरी, हिमाचली नृत्य की धूम रही।
शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी रहे।
सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने झोड़ा छपेली जबकि नैनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नंदा राजजात यात्रा के साथ ही विविध लोक गीतों के माध्यम से लोक संस्कृति को जीवंत किया।

शारदा संघ के नन्हे मुन्ने कलाकारों ने मनमोहक नृत्य कर मंत्र मुक्त कर दिया।  दिव्य ज्योति हल्द्वानी, कुमाऊं सांस्कृतिक दल, हिमाचल सांस्कृतिक संस्था, असमिया ग्रुप आदि ने भी विभिन्न आंचलिक परिधानों में वहां के लोक गीतों पर नृत्य कर खूब तालिया बटोरी।
इस मौके पर दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष सीके दास, त्रिभुवन फर्त्याल, पीके शर्मा, शिवराज सिंह नेगी, भास्कर, राकेश, सुरेश चौधरी, दीप्ति बोरा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति, हेमंत बिष्ट व नवीन पांडे ने किया।

महोत्सव में आज

9:28 बजे महा अष्टमी पूजन
10 बजे पुष्पांजलि
2:00 बजे देवी भोग
3:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम 4:58 संधि पूजा
6 बजे संध्या आरती व दीपदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!