नैनीताल के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ रंगकर्मी जहूर आलम को दिल्ली में 6 मार्च को राष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा नाटक अकादमी पुरस्कार, रंगकर्मियों में खुशी
नैनीताल। संगीत नाटक अकादमी ने वर्ष 2022-23 के लिए पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। नई दिल्ली में सामान्य परिषद की बैठक के बाद संगीत नाटक अकादमी के सचिव राजू दास की ओर से यह सूची जारी की गई है। थियेटर क्षेत्र में लम्बा अनुभव रखने वाले नैनीताल के वरिष्ठ रंगकर्मी जहूर आलम, लोकनाट्य के लिए वरिष्ठ लोकगायक डॉ. राकेश भट्ट के नामों की घोषणा से कलाकारों में खासा उत्साह है। उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिया जाएगा।
नैनीताल के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं प्रतिष्ठित रंग संस्था युगमंच के संस्थापक जहूर आलम को वर्ष 2023 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह सम्मान उन्हें आगामी छह मार्च को दिल्ली के विश्राम भवन में राष्ट्रपति की ओर से दिया जाएगा। इस सम्मान में अंगवस्त्र, ताम्रपत्र एवं एक लाख रुपये की सम्मान राशि भेंट की जाएगी। जहूर आलम को यह पुरस्कार नाट्य विद्या में सर्वश्रेष्ट निर्देशन के लिए दिया जा रहा है। जहूर आलम ने इस सम्मान के लिए अपने माता-पिता एवं परिजन, पत्नी मुन्नी बानो समेत नाट्य प्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया है। नाट्य कर्म को समर्पित आलम को यह सम्मान मिलने पर नाट्य प्रेमी एवं
स्थानीय लोगों में खुशी जाहिर की है। 50 वर्षों से रंगकर्म को समर्पित जहूर आलम लेखन, लोक संगीत, होली महोत्सव के आयोजन के लिए भी जाने जाते हैं। इससे पूर्व भी उन्हें संगीत एवं कला के क्षेत्र में कई पुरस्कार मिल चुके हैं।