17 April 2025

2 दिवसीय राज्य स्तरीय हीमोग्लोबिन पेथी कार्यशाला हुई, कार्यशाला मेंथैलीसिमिया , हिमोग्लोबिनो पेथी पर की गई विस्तारपूर्वक चर्चा

0


नैनीताल। हल्द्वानी स्थित होटल सुंदरम में 2 दिवसीय राज्य स्तरीय हीमोग्लोबिन पेथी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ डॉ विनिता साह, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यशाला पर जनपद नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, उधमसिह नगर के चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें थैलीसिमिया , हिमोग्लोबिनो पेथी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। संचालन मदन मेहरा द्वारा किया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षक डॉ हरीश चंद्रा, डॉ आई पी अरोड़ा, डॉ उत्कर्ष द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. डॉ तिवारी द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए, उक्त विषयक जानकारी दी गई.


डॉ स्वेता भंडारी द्वारा बाल स्वास्थ्य सम्बंधित इस कार्यक्रम को गंभीरता से प्रसारित करने की बात कही.डॉ विनीता साह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पांडे निवाड़ पर समाज कल्याण के सहयोग से बन रहा नशा मुक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया गया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडे निवाड़ की सुविधाओं के विषय मे अनुश्रवण किया गया।

डॉ विनीता साह द्वारा नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हल्दूचौड़ का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हल्दूचौड़ स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार करने हेतु निर्देश दिये गये हल्दूचौड़ पर स्वास्थ सुविधाओ के विस्तार हेतु महानिदेशालय से हर सम्भव मदद का आश्वाशन उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वेता भंडारी को दिये गये ।
इस मौके पर डॉ नवीन तिवारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,डॉ हरिश पांडे, डॉ सुधीर कन्याल, मदन मेहरा, राघवेंद्र रावत, रूपेश ममगई, मनोज बाबू , दीवान बिष्ट, बसंत गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!