19 March 2025

डीएसबी परिसर के राजनीति विज्ञान विभाग में आयोजित कार्यक्रम में मेरा पहला वोट देश के लिए हुआ,छात्र- छात्राओं को लोकतंत्र को मजबूत बनाने में वोट के महत्व को पहचानने के लिए किया प्रेरित

0


नैनीताल।शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों के क्रम में पहली मर्तबा मतदान का उपयोग करने वाले मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के विशेष मकसद से कुमाऊं विवि के डी०एस०बी० परिसर के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ० भूमिका प्रसाद के द्वारा छात्र- छात्राओं को लोकतंत्र को मजबूत बनाने में वोट के महत्व को पहचानने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्रायें बढ़चढकर कर चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय प्रतिभाग कर इस लोकत्रांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाये। हमारे देश ने हमें यह सौभाग्य दिया है कि हम निष्पक्ष रूप से बिना किसी दबाब के अपने वोट का प्रयोग कर अपने प्रतिनिधि को चुन सके। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के मोबाइल फोन में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवाकर इस एप के सम्यक प्रयोग की जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए कर्तव्यनिष्ठा से चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने और चुनाव के दौरान वोट देने के अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ० हरदेश कुमार समेत डॉ० दीपिका, डॉ० पंकज आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!