नैनीताल में देर शाम को बारा पत्थर मार्ग में पत्थरों से भरा ट्रक पलटा, पत्थर सड़क पर बिखरे, यातायात रहा बाधित
नैनीताल। देर शाम को एक ट्रक लोडेड पत्थरों को लेकर कालाढूंगी मार्ग से नैनीताल की ओर आ रहा था रास्ते में बारा पत्थर मार्ग में अनियंत्रित होकर बीच रोड पर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद ट्रक में लगा हुआ पत्थर सड़क में बिखर गए। जानकारी के मुताबिक देर शाम को एक ट्रक संख्या यूके 04 का 6890 पत्थरों से भरा ट्रक कालाढूंगी मार्ग से नैनीताल की ओर आ रहा था। अचानक से ट्रक अनियंत्रित हुआ और वह बारापत्थर मार्ग के बीचो-बीच पलट गया और पत्थर सड़क पर बिखर गए। ट्रक पलटने से दोनों साइड यातायात बाधित रहा। बाद में पुलिस द्वारा बमुश्किल यातायात को सुचारु किया गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को हल्की-फुल्की चोटे आई है।