कांग्रेस पार्टी ने नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से प्रकाश जोशी व हरिद्वार संसदीय सीट से वीरेंद्र रावत को बनाया प्रत्याशी
नैनीताल। कांग्रेस हाई कमान ने शनिवार को हरिद्वार व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय की हॉट सीट माने जाने वाली सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस बार कांग्रेस पार्टी ने दोनों ही सीटों पर नए चेहरों पर दाव खेला है। कुछ दिन पहले नैनीताल सीट से पूर्व सांसद डॉ महेंद्र सिंह पाल के नाम की चर्चा कांग्रेस पार्टी में हो रही थी लेकिन अब पार्टी ने उनकी जगह पर प्रकाश जोशी को प्रत्याशी घोषित किया है । वही हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को कांग्रेस हाई कमान ने प्रत्याशी बनाया है। जबकि हरिद्वार सीट से हरीश रावत व हरक सिंह रावत दोनों की दावेदारी थी। वहीं नैनीताल सीट से उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी व पूर्व सांसद डॉ महेंद्र सिंह पाल का नाम पार्टी में आगे चल रहा था। लेकिन शनिवार को कांग्रेस पार्टी में दोनों हॉट सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर मोहर लगा दी है।