26 December 2024

नैनीताल में ई-रिक्शा के किराए में बढ़ोतरी करने पर नगर पालिका द्वारा मांगी गई आपत्ति में जनहित संस्था ने दिया पत्र, किया विरोधई रिक्शा किराया को लेकर दस रुपए से बढ़ाकर बीस रुपए करने के लिए मांगी आपत्ति, जनहित संस्था आई विरोध में

0

नैनीताल। जनहित संस्था ने नगर पालिका द्वारा संचालित ई रिक्शा के किराए में बढ़ोतरी करने पर आपत्ति दर्ज की है।
जनहित संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने संगठन की ओर से नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद को पत्र देकर ई-रिक्शा का किराया₹20 प्रति व्यक्ति करने पर घोर आपत्ति दर्ज की है। पत्र के माध्यम से
जनहित संस्था नैनीताल अपनी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा ई० रिक्शा का किराया प्रति व्यक्ति रू0 10.00 से बढ़ाकर रू 20.00 किया जाना न्यायसंगत नहीं है। उल्लेखनीय है कि मालरोड में रिक्शों के नियमित संचालन से मध्यम वर्ग के अलावा निर्धन वर्ग के व्यक्तियों को आवागमन में सुविधा उपलब्ध हो रही है, जो कि सार्वजनिक हित को देखते हुए उक्त वर्ग के लिए सुविधाजनक स्थिति में संचालित होना उचित है,

परन्तु इस वर्ग के व्यक्तियों के लिए एकतरफा किराया 100 प्रतिशत बढ़ाया जाना कदापि उचित प्रतित नही होता है। संस्था का यह भी कहना है कि वर्तमान में पेट्रोल/डीजल की बढ़ती दरों से ई० रिक्शा / सामान्य रिक्शा के संचालन में कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। ऐसी स्थिति में ई० रिक्शा का उपयोग विशेष रूप से वे लोग करते है, जिनके पास आने जाने के लिए वाहन सम्बन्धी कोई साधन नही होता है।

इनमें मल्लीताल से तल्लीताल व तल्लीताल से मल्लीताल की ओर स्कूल/कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों के अलावा दोनों ओर आवागमन करने वाले वरिष्ठ नागरिक, वृद्धजन तथा अस्पताल उपचार हेतु आने-जाने वाले अस्वस्थ व्यक्तियों के लिये किराये में बढोत्तरी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कदापि न्याय संगत नहीं है।
उपरोक्त परिस्थितियो को दृष्टि में रखते हुए जनहित संस्था आपसे विनम्र अनुरोध करती है कि मालरोड में चलने वाले ई० रिक्शाओं का किराया पूर्ववत रू 10.00 प्रति व्यक्ति रखने पर विचार करने का कष्ट करें, क्योकि मालरोड़ में ई० रिक्शों का संचालन एक कि०मी० से भी कम है। अतः
जनहित संस्था किराया बढ़ाने का घोर विरोध करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!