नैनीताल में ईद और बैसाखी के मौके पर लगाई कपड़ों के शोरूम में सेल, 50 प्रतिशत तक की दी जा रही है छूट
नैनीताल। ईद और बैसाखी के मौके पर माल रोड के कपड़े के शोरूम में 1 अप्रैल से 50% की सेल लगा दी है।
माल रोड के तल्लीताल स्थित जय गारमेंट कपड़े के शोरूम के स्वामी स्नेह छाबड़ा ने बताया कि ईद का त्यौहार व बैसाखी को देखते हुए कपड़ों में 50% की छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जींस, फ्रॉक , कॉटन ड्रेस, कुर्ती में 50% व वूलन में 30% की छूट दी जा रही है। छूट का लाभ लेने के लिए जल्दी अपनी जय गारमेंट्स मालरोड स्थित निकट एल्फेस्टन होटल के नीचे शोरूम में पहुंच कर पहले आए और सेल में अच्छी क्वालिटी के कपड़ों की करें खरीददारी।